पूरा उत्तरी- बिहार बाढ़ की चपेट में मुंगेर- भागलपुर में भयंकर तबाही
नदियों की हालात की लगातार बढ़ती जलस्तर से पूरा उत्तरी बिहार बाढ़ की चपेट में हैं। न जाने कितने घर तबाह हो गए , मुंगेर जिला के बरियारपुर,घोरघट में भी भारी तबाही मचाई हैं
भागलपुर के गंगा किनारे का एक गांव पूरी तरह गंगा में समायोजित हो गया इस तरह की हालात से हज़ारों लोग घर से बेघर हो गए हैं और उनका सब कुछ बर्बाद हो गया हैं।
सरकार इन पीड़ितो के लिए खाने की व्यवस्था तो करा रही हैं किंतु इनके रहने के लिए सरकार क्या निर्णय लेती हैं ये देखना हैं।
फिलहाल हज़ारों लोग घर से बेघर हैं और पशुओं की जानें जा चुकी ह