You are currently viewing मुम्बई में भाजपा नेता नोट बांटते पकड़े गए.?

मुम्बई में भाजपा नेता नोट बांटते पकड़े गए.?

गौरतलब हैं कि मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव कल को होना हैं ठीक उससे एक दिन पहले भाजपा के दिग्गज नेता ठाकरे को आरोप लगा हैं कि वोट के बदले नोट बांटते हैं साथ ही जिस होटल में वे रुके थे वहां से एक डायरी जिसमें सभी का हिसाब लिखा हुआ हैं और एक बैग में 9 लाख रूपये बरामद हुई है ।

फिलहाल यह मामला निर्वाचन आयोग के जांच में हैं । अंतिम फ़ैसला अभी आना बाकी हैं।

उधर भाजपा नेता ठाकरे ने इस इल्जाम को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर मैं पैसे बाट रहा था तो इसकी जांच करे फिर दोषी ठहराया जाए।

Leave a Reply