T20 world cup में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 31 रनों से मात दी हैं।क्रिकेट
शारजाह में खेलें गए वर्ल्ड कप महिला 2nd मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 30 रन कप्तान फातिमा सना ने बनाई जबकि श्रीलंका की ओर से चमारी अट्टापट्टू , सुगंधिका कुमारी और उदेसिका प्रबोधनी ने 3-3 विकेट ली।
116 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका महिला की टीम पाकिस्तान की अच्छी गेंदबाजी के सामने चल नहीं पाई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 85 रन ही बना पाई। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 22 रन नीलाक्षी डिसिल्वा ने बनाई,जबकि पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट सादिया इक़बाल ने ली।
इसी विश्व कप का कल 04 oct 2024 को प्रथम मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका महिला vs वेस्टइंडीज महिला के बीच भारतीय समय के अनुसार शाम के 03:30 बजे से होंगी जबकि दूसरा मुकाबला इंडिया महिला vs न्यूजीलैंड महिला के बीच भारतीय समय के अनुसार शाम के 07:30 से शुरू होंगी।