करवा चौथ भारतीय महिला अपने सुहाग के लंबे उम्र के लिए व्रत करती हैं
आखिर क्यू मनाती हैं करवा चौथ आइए जानते हैं
करवा चौथ मनाने के पीछे की कहानी क्या हैं कुछ मान्यताओ के अनुसार कहा जाता हैं की
एक बार देवता गण और असुरों मे युद्ध हो रहा था और उस युद्ध मे देवता गण पराजित के कगार पर था तभी सभी देवता ब्रम्हा जी के पास गए और युद्ध जीतने का उपाय पुछा तो ब्रम्हा जी ने कहा की सभी अपनी पत्नियों को बोलो पति के लंबी आयु के लिए व्रत रखने के लिए और सभी देवता गण की पत्नियों ने अपनी अपनी पति के लिए लंबी आयु के लिए व्रत रखा और देवता लोग युद्ध मे विजयी हुए तभी से सभी करवा चौथ का व्रत करने लगी !
दूसरी मान्यताओ के अनुसार से ये माना जाता हैं की करवा नामक एक महिला थी जिसके पति को मगरमच्छ ने अपने जबड़े मे दबोच लिया था और वो मर गया था तभी करवा ने यमराज से लड़ कर अपने पति का जान वापस करवाई , तब से करवा चौथ का व्रत किया जाना लगा !
इस व्रत को करने के लिए स्त्रियाँ सारा दिन भूखी रह कर उपवास करती हैं और रात को चाँद को देखकर अपनी पति के साथ व्रत खोलती हैं