चली जाएगी भाजपा की सरकार…?


हाल ही गृह मंत्री अमित शाह के संसद भवन में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के बारे में कहीं बयान को पूरे देश ने तुल पकड़ लिया हैं।

कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि…….”आजकल लोगों का ट्रेड बन गया हैं आंबेडकर अम्बेडकर करने का इतना अगर भगवान का नाम लिया होता तो सात जन्मों तक स्वर्ग नसीब होता”

इस बयान पर विपक्ष ने कहा कि इस प्रकार के बयान ने पूरे देश भर के दलित समाज को गुमराह किया हैं उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया अमित शाह को अपना पद से इस्तीफा देना चाहिए और भाजपा उन्हें अपना पार्टी से निकल दे।

पूरे देश भर में अभी फिलहाल बहुत राजनीति गरम हैं।

आपको बता दे अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अगर इस बयान के विपक्ष में चले गए तो भाजपा की सरकार गिर जाएगी और एक नई सरकार बनेंगी।

70th BPSC की क्वेश्चन पेपर लीक…..?

13 दिसंबर यानि आज हुई bpsc की 70th एकीकृत संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया।

पूरे राज्य के बहुत तादाद में परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

पटना से खबर आ रही  है कि 70th bpsc का क्वेश्चन पेपर को लीक कराया गया हैं।

हालांकि सरकार और आयोग के तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई हैं।

मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर का तबियत बिगड़ा….

पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर का तबियत बिगड़ गया।

आपको बता दे कि इन दिनों BPSC का 70th एकीकृत संयुक्त परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को होना हैं ,

आयोग के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्र नेता व छात्र साथ अनेक कोचिंग शिक्षक पटना में रोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया । जिसके बाद पुलिस के तरफ से लाठी भी चार्ज किया गया। जिसके फलस्वरूप आयोग ने नॉर्मलाइजेशन की बात को गलत बताते हुए एक नोटिस भी जारी किया

नोटिस का pdf👇

NB-2024-12-06-08

आंदोलन के दौरान ही खान समय का तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया,अभी फिलहाल तबियत में ठीक हैं और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं

मुम्बई में भाजपा नेता नोट बांटते पकड़े गए.?

गौरतलब हैं कि मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव कल को होना हैं ठीक उससे एक दिन पहले भाजपा के दिग्गज नेता ठाकरे को आरोप लगा हैं कि वोट के बदले नोट बांटते हैं साथ ही जिस होटल में वे रुके थे वहां से एक डायरी जिसमें सभी का हिसाब लिखा हुआ हैं और एक बैग में 9 लाख रूपये बरामद हुई है ।

फिलहाल यह मामला निर्वाचन आयोग के जांच में हैं । अंतिम फ़ैसला अभी आना बाकी हैं।

उधर भाजपा नेता ठाकरे ने इस इल्जाम को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर मैं पैसे बाट रहा था तो इसकी जांच करे फिर दोषी ठहराया जाए।

नहीं रही बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिंहा नई दिल्ली में निधन

 

 

 

बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिंहा ने आज आखिरी सांस AIIMS नई दिल्ली में ली।

अचानक तबियत बिगड़ गई थी , फिर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। 09:20 रात्रि उन्होंने आखिरी सांस ली ।

बिहार के छठ गीत एवं मैथिली गीतों में हमेशा याद रखा जाएगा

उन्हें 2018 पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

 

भारतीय रेलवे ने बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के लिए दिवाली और छठ पूजा विशेष ट्रेनों की घोषणा की पूरी सूची यहां देखें

भारतीय रेलवे ने त्योहारी समारोहों के लिए यात्रा विकल्पों को बढ़ाते हुए दिवाली और छठ पूजा के लिए त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को समायोजित करने के लिए ये विशेष ट्रेनें विभिन्न विशेष ट्रेन मार्गों पर चलेंगी।

भारतीय रेलवे ने 570 की घोषणा करके इस मांग को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाया है

दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की यात्रा में सहायता के लिए निम्नलिखित विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है:

ट्रेन 07625: यह ट्रेन 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार और बुधवार को रात 11 बजे हजूर साहिब नांदेड़ से चलेगी। यह अगले दिन दोपहर 1:25 बजे पनवेल पहुंचेगी।

ये दोनों ट्रेनें 12-12 सेवाएं संचालित करेंगी और निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेंगी: परभणी, नासिक रोड, पूर्णा, लासूर, मानवत, इगतपुरी, जालना, कल्याण, सेलु, औरंगाबाद, रोटेगांव, परतूर, नागरसोल और मनमाड।

इसके अतिरिक्त, मुंबई, प्रयागराज, समस्तीपुर और गोरखपुर को जोड़ने के लिए कई अन्य ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिससे यात्रियों के लिए सुगम यात्रा का अनुभव सुनिश्चित होगा।

दक्षिण रेलवे चेन्नई और तिरुनेलवेली के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाएगा

दक्षिण रेलवे ने दिवाली त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए चेन्नई से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक अतिरिक्त दिवाली विशेष ट्रेन की घोषणा की है, जैसा कि टाइम्स ऑफ इंडिया में बताया गया है।

जोनल रेलवे के एक बयान के अनुसार, ट्रेन संख्या 06003 तिरुनेलवेली-ताम्बरम फेस्टिवल स्पेशल 3 नवंबर को शाम 4:00 बजे तिरुनेलवेली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:10 बजे ताम्बरम पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 06004 ताम्बरम-तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल 4 नवम्बर को दोपहर 2:30 बजे ताम्बरम से रवाना होगी और अगली सुबह 5:15 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में एक एसी टू-टियर कोच, दो एसी थ्री-टियर कोच, 10 स्लीपर क्लास कोच, तीन सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और दो द्वितीय श्रेणी कोच (विकलांग यात्रियों के लिए सुलभ) शामिल होंगे

लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) – दानापुर दैनिक विशेष

– ट्रेन 01143 एलटीटी-दानापुर 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलने वाली एक विशेष दैनिक सेवा है। यह मुंबई के एलटीटी से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

– ट्रेन 01144 दानापुर-एलटीटी डेली स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच दानापुर से एलटीटी के लिए चलेगी। यह ट्रेन रात 9:30 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

20:12

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक विशेष ट्रेन

– ट्रेन संख्या 01145, सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल, 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी, जो सीएसएमटी से सुबह 11:05 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 2:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी सेवा, ट्रेन संख्या 01146, 23 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच हर बुधवार को आसनसोल से सीएसएमटी के लिए चलेगी, जो रात 9:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 8:15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

Pune-Danapur Daily Special Train

ट्रेन संख्या 01202, पुणे-दानापुर डेली स्पेशल, 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगी। यह पुणे से दोपहर 3:30 बजे चलेगी और अगली सुबह 2:00 बजे पहुंचेगी। वापसी सेवा, ट्रेन संख्या 01206, 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगी, जो दानापुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:15 बजे पुणे पहुंचेगी।

कोलकाता में 24 एवं 25 अक्टूबर को हाई अलर्ट जारी

कोलकाता में 24 एवं 25 अक्टूबर को हाई अलर्ट जारी किया गया है,

मौसम विभाग की ओर से किया गया है 24 एवं 25 अक्टूबर को हाई अलर्ट जारी,मौसम विभाग की माने तो कोलकाता एवं आसपास की एरिया में चक्रवाती तूफान “दाना” का प्रभाव रहेगा जिस कारण से बहुत सारी ट्रेन को कैंसिल भी किया गया हैं और 24 एवं 25 अक्टूबर को बिना किसी कारण के बाहर न निकलने का आदेश जारी किया गया हैं।

24 अक्टूबर को कोलकाता साउथ की ओर चलने वाली सारी लोकल ट्रैनों को रद्द किया गया हैं।

यह तूफान बंगाल की खाड़ी से आ रही हैं ओर पश्चिम बंगाल को ज्यादा प्रभावित करेगी।

मौसम विभाग की माने तो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी।

रेलवे ने दक्षिण-पूर्व की ओर चलने वाली सारी ट्रेन को रद्द किया हैं। पश्चिम बंगाल में भारी तैयारी किया गया इस तूफान से निपटने के लिए।

क्यू मनाया जाता हैं करवा चौथ . . ?

करवा चौथ भारतीय महिला अपने सुहाग के लंबे उम्र के लिए व्रत करती हैं

आखिर क्यू मनाती हैं करवा चौथ आइए जानते हैं

करवा चौथ मनाने के पीछे की कहानी क्या हैं कुछ मान्यताओ के अनुसार कहा जाता हैं की

एक बार देवता गण और असुरों मे युद्ध हो रहा था और उस युद्ध मे देवता गण पराजित के कगार पर था तभी सभी देवता ब्रम्हा जी के पास गए और युद्ध जीतने का उपाय पुछा तो ब्रम्हा जी ने कहा की सभी अपनी पत्नियों को बोलो पति के लंबी आयु के लिए  व्रत रखने के लिए और सभी देवता गण की पत्नियों ने अपनी अपनी पति के लिए लंबी आयु के लिए व्रत रखा और देवता लोग युद्ध मे विजयी हुए तभी से सभी करवा चौथ का व्रत करने लगी !

दूसरी मान्यताओ के अनुसार से ये माना जाता हैं की करवा नामक एक महिला थी जिसके पति को मगरमच्छ ने अपने जबड़े मे दबोच लिया था और वो मर गया था तभी करवा ने यमराज से लड़ कर अपने पति का जान वापस करवाई , तब से करवा चौथ का व्रत किया जाना लगा !

इस व्रत को करने के लिए स्त्रियाँ सारा दिन भूखी रह कर उपवास करती हैं और रात को चाँद को देखकर अपनी पति के साथ व्रत  खोलती हैं

इस दिवाली मात्र एक लाख देकर ले आए चमचमाती कार।

अगर आप कम दम पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

अब मात्र 1 लाख देखकर अपने घर कार ले आ सकते हैं इस दिवाली पर,

अगर आप कार के सपने देख रहे हैं नई कार को खरीदना चाह रहे हैं और इसके लिए आपके पास पैसे कम पड़ रहे हैं तो आप मारुति सुजुकी की चमचमाती नई कार मात्र 1 लाख की डाउनपेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं।

मारुति सुजुकी के10 जिसका ऑनरोड कीमत लगभग 4.5 से 5 लाख के करीब आता हैं, अगर आप EMI पे लेना चाह रहे हैं तो 1 लाख का डाउनपेमेंट करें और 5 वर्ष के लिए लगभग 7500₹ की मासिक किस्त पर ले सकतें हैं

तो देर मत कीजिए और इस दिवाली अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कीजिए और कार का सपना पूरा कीजिए ।

और भी अधिक जानकारी के लिए www.marutisuzuki.com pe सम्पर्क करें।

https://www.marutisuzuki.com/?srsltid=AfmBOoq4IyDzIdCwFu_hcV54NZYNFdpT39u-w68_82_nmaxbc1uzsOZr