अपना पहला t20 शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन का अलग अंदाज।

बांग्लादेश देश के खिलाफ हो रहे 3 मैचों की t20 श्रृंखला में कल आखिरी मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया , जिसमें भारतीय t20 कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया भारत को शुरुआती झटका बहुत जल्द मात्र 23 रन पर अभिषेक शर्मा के रूप में लग गया उसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 173 रन की शानदार साझेदारी हुई भारत की और से सबसे अधिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने मात्र 47 गेंद पर 11 चौंके और 8 छक्के की मदद से 111 अपने जीवन का पहला t20 शतक पूरा किया।

भारत ने पूरे 20 ओवर में 6 विकेट की नुकसान पर शानदार 297 रन बनाई।

संजू सैमसन ने जब शतक लगाया तो अपने हाथ के बाजू को दिखाकर अभिवादन किया

जबाब में उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई और इस तरह से भारत ने श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक रन टी हृदोय ने 63 रन बनाए,जबकि भारत की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट रवि विश्नोई ने लिया।

T20 women’s world cup में भारत को न्यूजीलैंड ने 58 रन से हराया।

दुबई में हुई भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 women’s world cup का मुकाबला में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन की बड़ी अंतर से मात दी हैं, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफिया डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान सोफिया डिवाइन ने 57 रन बनाकर भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा।भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट रेणुका सिंह ठाकुर ने 2 विकेट लिए।

160 रनों की जवाब में उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 19 ओवर में 102 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई भारत की ओर से सर्वाधिक 15 रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाई जबकि न्यूजीलैंड की ओर सर्वाधिक विकेट तेज गेंदबाज रोजमेरी मेर ने 4 विकेट लिया।

भारत का अगला महामुकाबला अब 06 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हैं।

T20 world cup में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 31 रनों से मात दी हैं।

T20 world cup में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 31 रनों से मात दी हैं।क्रिकेट

शारजाह में खेलें गए वर्ल्ड कप महिला 2nd मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 30 रन कप्तान फातिमा सना ने बनाई जबकि श्रीलंका की ओर से चमारी अट्टापट्टू , सुगंधिका कुमारी और उदेसिका प्रबोधनी ने 3-3 विकेट ली।

116 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका महिला की टीम पाकिस्तान की अच्छी गेंदबाजी के सामने चल नहीं पाई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 85 रन ही बना पाई। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 22 रन नीलाक्षी डिसिल्वा ने बनाई,जबकि पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट सादिया इक़बाल ने ली।

इसी विश्व कप का कल 04 oct 2024 को प्रथम मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका महिला vs वेस्टइंडीज महिला के बीच भारतीय समय के अनुसार शाम के 03:30 बजे से होंगी जबकि दूसरा मुकाबला इंडिया महिला vs न्यूजीलैंड महिला के बीच भारतीय समय के अनुसार शाम के 07:30 से शुरू होंगी।